KL Rahul Biography in Hindi | के एल राहुल जीवन परिचय

KL Rahul Biography in Hindi | के एल राहुल जीवन परिचय




 


बिंदु(Points)जानकारी (Information)
पूरा नाम (Full Name)कन्नानूर लोकेश राहुल
जन्म (Birth)18 अप्रैल 1992
पिता का नाम (Father Name)के.एन. लोकेश
माता (Mother Name)राजेश्वरी
पत्नी (Wife Name)


अथिया शेट्टी 

मंगलोर
शिक्षा (Education)ग्रेजुएट
स्कूल(School)NITK English Medium School, Surathkal
उम्र(2018 तक)31 साल
जाति (Caste)



लिगायत

KL Rahul Family…



केएल राहुल का परिवार कर्नाटक मंगलौर से ही है उनका परिवार एक हिंदू परिवार है केएल राहुल के पिताजी का नाम केएन लोकेश है, वह नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक मैं एक प्रोफेसर और कार्यकारी निर्देशक के पद पर स्थित है.

केएल राहुल की माता जी का नाम राजेश्वरी है , जो मैंगलोर यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री प्रोफेसर के रूप में कार्य कर रही है की बहन का नाम भावना है, केएल राहुल का परिवार हमेशा से केएल राहुल को क्रिकेट के प्रति सपोर्ट करता रहा है| 

KL Rahul Wife…



केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गये. इस स्टार कपल की शादी खंडाला स्थिति जश्न बंगला में होगी. इस दौरान मेहमानों का आना शुरू हो गया है. इन दोनों की मैरिज सेरेमनी में दोनों परिवारों की तरफ से बहुत ही करीब लोगों को इनवाइट किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल और अथिया की शादी में सिर्फ 100 चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. गेस्ट के रहने की व्यवस्था रेडिसन होटल में की गई है. सुनील और माना मेहमानों की देखरेख खुद करेंगे. आइए शादी से पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल के एजूकेशनल बैकग्राउंड के बारे में बताते हैं. 

KL Rahul net worth



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 में उनकी कुल संपत्ति लगभग 75 करोड़ रुपये (KL Rahul Net Worth in Rupees) होने का अनुमान है. अन्य भारतीय क्रिकेटरों की तरह, केएल की कमाई का एक बड़ा हिस्सा उनके बीसीसीआई अनुबंध, आईपीएल वेतन और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. केएल की वार्षिक आय INR 30 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है. 

KL Rahul IPL price 2023



 केएल राहुल आईपीएल 2023 प्राइस: जैसा की आप सभी जानते है केएल राहुल आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के कप्तान थे और उन्होंने पिछला सीजन खेलने के लिए ₹17 करोड़ लिए थे। इस बार भी उन्हें 17 करोड़ रूपए की कीमत (Price) देकर रिटेन किया गया है 

वैसे पिछला सीजन के राहुल के लिए काफी शानदार रहा उन्होंने आईपीएल के 15 मैचों में 616 रन बनाए और उन्होंने इसमें 2 शतक भी जड़े और अपनी टीम को क्वालीफाइंग तक पहुंचाया। 

लेकिन उसके बाद से ही केएल राहुल T20 में काफी शानदार प्रदर्शन नही कर पा रहे है इसलिए IPL 2023 में कप्तानी छीनना भी कोई बड़ी बात नहीं है। 

केएल राहुल आईपीएल में बहुत अच्छा खेलते है लेकिन वही बात हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो वह हमेशा फ्लॉफ नजर आते हैं और छोटी टीमों के खिलाफ अच्छा करते है।