क्रिकेटर संजु सैमसन का जीवन परिचय | Sanju Samson Biography In Hindi
भारतीय क्रिकेट मे तो वैसे कई बड़े खिलाड़ी हुए है, लेकिन इतनी कम उम्र बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले बहुत ही कम खिलाड़ी है. संजु सैमसन भी उनमें से एक है जिन्होंने महज 13 वर्ष की उम्र मे क्रिकेट में पदार्पण किया था. संजु एक विकेटकीपर एवं दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं. वह तिरुवनंतपुरम (केरल) के निवासी है. संजु आईपीएल (IPL) और चैम्पियन्स लीग टी-20 में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है. संजु सैमसन का जन्म 11 नवम्बर 1994 को तिरुवनंतपुरम (केरल) में हुआ. इनके पिता विश्वनाथ सैमसन केरल पुलिस में कांस्टेबल थे. संजु के क्रिकेट करियर को बनाने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , इसके लिए उन्होंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी. संजु के भाई सैली सैमसन भी क्रिकेट खेलते है. संजु ने अपनी स्कूली शिक्षा जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुरम से ही प्राप्त की. इसके साथ ही इन्होंने क्रिकेट खेलना एवं क्रिकेट की कोचिंग लेना प्रारंभ किया. इन्होंने मॉर इवानियोस कॉलेज, त्रिवेंद्रम से बी ए की डिग्री प्राप्त की. वर्ष 2018 में संजू सैमसन ने अपने कॉलेज की बैचमेट चारुलथा से शादी की.
पूरा नाम | संजु सैमसन |
पिता का नाम | विश्वनाथ सैमसन |
माता का नाम | लिजी सैमसन |
जन्म दिनांक (Birth) | 02/08/2000 |
जन्म स्थान (Birth Place) | तिरुवनंतपुरम, केरल |
परिवार (Family) | माता-पिता और एक भाई |
पत्नी (Wife) | चारुलथा |
शादी दिनांक (Marriage Date) | 22 दिसम्बर 2018 |
शैक्षणिक योग्यता (Qualification) | स्नातक(B.A) |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
जाति (Cast) | ज्ञात नहीं |
पेशा (Profession) | क्रिकेटर |
खेल का प्रकार (Playing Style) | ‘लेग ब्रेक गेंदबाज |
घरेलु टीम (Home Team) | केरल |
कोच (Coach) | ज्ञात नहीं |
Sanju Samson Family
Sanju Samson Wife
संजू सैमसन (Sanju Samson) की पत्नी का नाम चारुलता सैमसन (Charulatha Samson) है. चारुलता (Charulatha Samson) केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं. चारुलता (Charulatha Samson) कॉलेज में संजू सैमसन (Sanju Samson) की क्लासमेट थीं.
Sanju Samson IPL
Sanju Samson In Indian Team: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसनअब तक IPL 2023 में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. अब तक खेले गए पांच मैचों में संजू के बल्ले से दो अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं बीते रविवार गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में संजू ने शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया.