Shardul Thakur Biography in Hindi | शार्दुल ठाकुर जीवन परिचय


Shardul Thakur Biography in Hindi | शार्दुल ठाकुर जीवन परिचय





जीवन परिचय 
पूरा नाम शार्दुल नरेंद्र ठाकुर
उपनाम ज्ञात नहीं 
व्यवसाय भारतीय क्रिकेटर (तेज गेंदबाज)
भारतीय झण्डा
शारीरिक संरचना
लम्बाई से० मी०- 175
मी०- 1.75
फीट इन्च- 5’ 9”
वजन/भार (लगभग)65 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना (लगभग)-छाती: 38 इंच 
-कमर: 30 इंच 
-Biceps: 12 इंच
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
क्रिकेट 
अंतर्राष्ट्रीय शुरुआतएकदिवसीय (वनडे)- 31 अगस्त, श्रीलंका के खिलाफ 
टेस्ट- नहीं खेले 
टी-20- नहीं खेले 
जर्सी न० # 10 (भारत)
# 10 (आईपीएल)
डोमेस्टिक/स्टेट टीम भारत, मुंबई, किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरर्जियंट्स
बल्लेबाज़ी शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी शैली दायां हाथ के मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज 
मैदान पर प्रकृति (Nature on field)आक्रामक
रिकॉर्ड्स (मुख्य)• वर्ष 2006 में, हैरिस शील्ड ट्रॉफी में अपने स्कूल के लिए खेलते हुए, उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाए और ऐसा करने वाले वह तीसरे क्रिकेट खिलाड़ी बने।
• वर्ष 2012-13 में रणजी सीजन में, उन्होंने 26.25 के औसत से 6 मैचों में 27 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने एक साथ पांच विकेट भी झटके थे।
• ठाकुर ने रणजी सीजन 2013-14 के दस मैचों में 48 विकेट झटके।
• वर्ष 2015-16 में, उन्होंने रणजी सीज़न में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 विकेट लिए और मुंबई को 41 वें रणजी ट्रॉफी खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई। 
कैरियर टर्निंग प्वाइंटघरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए, वर्ष 2015 में इंडियन प्रीमियर लीग में उनका एक तेज गेंदबाज के रूप में चयन किया गया
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 16 अक्टूबर 1991
आयु (2017 के अनुसार)26 वर्ष 
जन्मस्थान पालघर, महाराष्ट्र, भारत
राशि तुला
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर पालघर, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल/विद्यालय आनंद आश्रम कॉन्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल, पालघर, मुंबई
स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, पालघर, मुंबई
महाविद्यालय/विश्वविद्यालयमुंबई विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं 
परिवार पिता- नरेंद्र ठाकुर
माता- नाम ज्ञात नहीं 
कोच / संरक्षक (Mentor)दिनेश लाड 
धर्महिन्दू 
शौक फिल्में देखना, फुटबॉल और बैडमिंटन खेलना
पसंदीदा चीजें
पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
पसंदीदा भोजन Sea Food
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां 
वैवाहिक स्थिति अविवाहित 
गर्लफ्रेंड व अन्य मामले कोई नहीं 
पत्नीलागू नहीं

( Shardul thakur net worth )

शार्दुल ठाकुर की नेटवर्थ तक़रीबन 35 करोड़ रूपये है. उनकी सालाना कमाई 6 करोड़ रूपये है. उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए 10 करोड़ 75 लाख रुपए मिले हैं. 

( Shardul thakur jersey number)



नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह बनाने वाले शार्दुल ठाकुर की जर्सी का नंबर बदल चुका है. कुछ वक्त पहले ही श्रीलंका के खिलाफ ठाकुर ने चौथे वनडे में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में ठाकुर ने 10 नंबर की जर्सी पहनी थी, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी. बता दें कि सचिन तेंदुलकर 10 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते थे और जब ठाकुर ने अपने डेब्यू मैच में सचिन के नंबर वाली जर्सी पहनी थी तो उन्हें सचिन के फैन्स की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. फिलहाल, अब शार्दुल ने अपनी जर्सी बदल दी है और उन्होंने 54 नंबर की जर्सी पहनने का फैसला किया है. बता दें कि शार्दुल ने 10 नंबर की जर्सी का चुनाव न्यूमेरोलॉजिकल कारणों के चलते किया था, लेकिन उनके इस कदम को लोगों ने सचिन का सम्मान न करने वाला माना और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर फटकार लगाई थी. 

( Shardul thakur wife )



कौन हैं शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली? आपको जानकारी के लिए बता दें शार्दुल ठाकुर की पत्नी . वह मुंबई से अपना बिजलेस ऑपरेट करती हैं और कोल्हापुर की रहने वाली हैं. मिताली ने अपने कॉर्पोरेट की नौकरी 2020 में छोड़ दी थी, जिसके बाद से वह बिजनेस कर रही हैं.

( Shardul thakur ipl 2022 )

 शार्दुल ठाकुर को दिल्ली की टीम 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे, जिसमें करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर चार विकेट शामिल था. उन्होंने हालांकि इस दौरान 10 रन प्रति ओवर के औसत से रन लुटाए थे.