WTC Final 2023: खिताबी मुकाबले से पहले ओवल पहुंची टीम इंडिया, सामने आई खास तस्वीर Update

 

WTC Final 2023: खिताबी मुकाबले से पहले ओवल पहुंची टीम इंडिया, सामने आई खास तस्वीर




Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले लंदन के ओवल पहुंच गई है. BCCI की ओर से पहुंचने की जानकारी दी गई है.

ICC WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. भारतीय टीम IPL 2023 के बाद ही इंग्लैंड पहुंच गई थी. टीम ने इंग्लैंड पहुंचकर अभ्यास शुरू कर दिया था. अब टीम इंडिया उस मैदान पर पहुंच गई है, जहां फाइनल मुकाबला खेला जाना है. 

भारतीय टीम के लंदन के ओवल में पहुंचने की तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर बीसीसीआई की ओर से शेयर की गई है. बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की गई तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा गया, “ओवल से हेल्लो.” तस्वीर में भारतीय टीम मैदान पर दिख रही है.

दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल रही है इंडिया

भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2021 में खेले गए पहले संस्करण में भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी. हालांकि, तब टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. तब टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी. इस बार रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे. 

2023 में खेले गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीती थी टीम इंडिया

इसी साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी. हालांकि यह सीरीज़ भारत में खेली गई थी. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड में खेला जाएगा. यहां परिस्थितियां काफी अलग होंगी. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार, यशस्वी जयसवाल.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ.

WTC 2023 Final के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अजिंक्य रहाणे की वापसी, जानें कौन-कौन है शामिल

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का ऐलान किया है। इस टीम में लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। रहाणे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गजब का प्रदर्शन किया है। उन्होंने मुंबई और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ विध्वंसक अंदाज में बैटिंग करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई थी।
अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में खेला था। खराब प्रदर्शन की वजह से पहले उन्हें उपकप्तानी गंवानी पड़ी। बाद में उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया। अब जब उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया तो भारतीय टीम के सिलेक्टर्स ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है।


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकत।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाइ किया था। इंग्लैंड नेचुरल वेन्यू है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ WTC Final के बाद ऐशज सीरीज भी खेलना है।
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम

दूसरी ओर, 19 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था। मिचेल मार्श की 4 वर्ष बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी हुई है। टीम की कप्तानी पैट कमिंस के पास है, जबकि डेविड वॉर्नर भी टीम का हिस्सा हैं। स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ी भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए मोर्चा संभालेंगे।
विश्व टेस्ट चैपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: 
पैट कमिंस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, टोड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिशेल मार्श