Asia Cup 2023: एशिया कप की सबसे सफल टीम रही है टीम इंडिया, जानें इस बार कौन है खिताब का दावेदार
Asia Cup: इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा रहा है. इसमें 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैचों का आयोजन श्रीलंका में कराया जाएगा.

Indian Cricket Team, Asia Cup: एशिया कप के आयोजन की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है. एशियाई टीमों के बीच होने वाला यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट इस बार 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इस बार एशिया कप का आयोजन बिल्कुल अलग तरीके से किया जा रहा है. इसमें टूर्नामेंट के 4 मैचों का आयोजन जहां पाकिस्तान में किया जाएगा. वहीं बाकी के मैचों का आयोजन श्रीलंका में कराए जाने का फैसला लिया गया है. एशिया कप की अभी तक की सबसे सफल टीम देखी जाए तो वह भारत रही है.l
Asia Cup 2023 you tube video..
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी नहीं होगा टूर्नामेंट का हिस्सा!
Asia Cup 2023 Team India: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से होगी. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे. लेकिन एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेगा. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहा है.
एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) चोट के चलते फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर भी केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह मैदान पर वापसी करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मेहनत कर रहे हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल (KL Rahul) अभी तक फिट नहीं हो सके हैं और वह एशिया कप 2023 में भी नहीं खेल सकेंगे.
आईपीएल 2023 के दौरान लगी चोट
आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) बीच सीजन चोटिल हो गए थे. वह इस चोट के बाद आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हट गए थे और उन्हें जांघ की सर्जरी करावानी पड़ी थी. केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल रिहैबिलिटेशन के लिए NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में हैं. एशिया कप से पहले राहुल की वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन फिलहाल वह फिट नहीं हो पाए हैं.
टीम इंडिया के बड़े मैच विनर्स में से एक
केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. वहीं, 47 टेस्ट मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) ने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से 13 अर्धशतक और 7 शतक निकले हैं. टी20 में भी राहुल के आंकड़े काफी शानदार हैं. उन्होंने 72 टी20 मैच खेलते हुए 2265 रन बनाए हैं.
Asia Cup 2023: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, एशिया कप तक इन 2 स्टार खिलाड़ियों के फिट होने की उम्मीद कम
Indian Cricket Team: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर, दोनों ही खिलाड़ी अपनी चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में इन दोनों के आगामी एशिया कप 2023 तक फिट होने की उम्मीद जताई जा रही थी.

KL Rahul And Shreyas Iyer Doubtful For Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी इस समय अपनी चोटों से उबर रहे हैं. इसी में 2 प्रमुख नाम केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं. राहुल जिनको आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान चोट लगी थी. वह सर्जरी के बाद अपनी रिहैब की प्रक्रिया को शुरू कर चुके हैं. लेकिन उनके एशिया कप तक वापसी की उम्मीद काफी कम जताई जा रही है. ऐसा ही कुछ पूरे आईपीएल सीजन से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर को लेकर भी है.
एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होना है. हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले इस बार के एशिया कप में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका माना जा सकता है. वर्ल्ड कप के लिए मुख्य टीम का एलान करने लिए 29 अगस्त की डेडलाइन आईसीसी की तरफ से निर्धारित की गई है.
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आया यह अपडेट सामने
पिछले साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अब तेजी के साथ फिट हो रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वह अब तक 70 फीसदी तक फिट हो चुके हैं. ऐसे में बुमराह को आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. भारतीय टीम को अगस्त महीने में एशिया कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है.
एशिया कप क्रिकेट 2023 के लिए भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, केएल राहुल (wk), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या (vc), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन।
एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमें
- भारत
- पाकिस्तान
- श्रीलंका
- बांग्लादेश
- अफगानिस्तान
- नेपाल
कब कौन बना चैंपियन
भारत (7 खिताब, 3 रनरअप): 1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018
श्रीलंका (6 खिताब, 6 रनरअप): 1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022
पाकिस्तान (2 खिताब, 3 रनरअप): 2000, 2012
1. कौन-सा देश है एशिया कप 2023 का मेजबान.
- पाकिस्तान
- एशिया कप 2023 में कितने देश भाग ले रहे हैं।6
- किस देश ने सबसे अधिक बार एशिया कप जीता?भारत ने 7 बार एशिया कप जीता है।
- एशिया कप 2022 का विजेता कौन है?श्रीलंका