इस समीकरण के साथ अब भी 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं वेस्टइंडीज
वर्ल्ड कप 2023: भारत में इस साल का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है जिसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आपको बात दें कि, वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप 2023 का क्वालीफायर (ICC Men Cricket World Cup Qualifier) मुकाबला खेला जा रहा है।
जिसमें 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है और टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है। आपको बता दें कि, अगर वेस्टइंडीज टीम को वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करनी है तो टीम को अब किसी चमत्कार की जरूरत है। तो चलिए जानते हैं वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप 2023 में क्वालीफाई कैसे कर पाएगी।
तीन मैच खेलने है टीम को
वेस्टइंडीज की टीम इस समय जिम्बाब्वे में है जहां 10 टीमों के साथ वर्ल्ड कप 2023 का क्वालीफायर खेल रही है। वेस्टइंडीज की टीम ने ग्रुप के मैचों में तो शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 6 में जगह बनाई। लेकिन वेस्टइंडीज को सुपर 6 में नीदरलैंड टीम के सुपर ओवर में करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद वेस्टइंडीज टीम के ऊपर कई सवाल खड़े हुए और टीम की जमकर आलोचना भी हुई। जबकि वेस्टइंडीज को अब सुपर 6 में तीन मुकाबले खेलने हैं।
इस तरह क्वालीफाई करेगी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर में ग्रुप स्टेज में 4 मुकाबले खेली और जिसमें टीम को 2 मैच में जीत मिली और 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। जबकि सुपर 6 में अबतक वेस्टइंडीज की टीम 2 मुकाबले खेली हैं जिसमें टीम को दोनों ही मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
जबकि सुपर 6 में वेस्टइंडीज टीम को अभी तीन मुकाबले खेलने हैं और अगर वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफाई करना है तो टीम को बचे हुए तीन मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। वहीं, इसके अलावा वेस्टइंडीज को दूसरे टीम के मैच के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा और टीम चाहेगी की जिम्बाब्वे अपने बचे हुए मैच में हार जाए।I’m in